सांसद-विधायक पहुंचे पीडि़ता से मिलने
दिया कार्रवाई का आश्वासन
udaipur. एक ओर जहां उदयपुर सांसद और सलूम्बर विधायक सराड़ा क्षेत्र में पीडि़ता से उसके भाई के घर बातचीत कर रहे थे वहीं इधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्य्क्ष उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में मौके पर जाने के बजाय उदयपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।
जानकारी के अनुसार सांसद रघुवीरसिंह मीणा और सलूम्ब र विधायक बसंती देवी मीणा पीडि़ता से उसके भाई के निवास पर सांत्वीना देने पहुंचे। वहां उन्हों ने उसे दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए आश्व स्त किया। साथ ही ऐसी घटना को पूरे समाज तथा देश के लिए निंदनीय बताया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आठ आरोपियों में से उसके पति को न्यांयालय ने पुलिस अभिरक्षा में तथा शेष अन्यस सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
उधर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समिति ने पीडि़ता से पूरी जानकारी ले ली है। उसके रिश्तेदारों से भी जानकारी ली गई। साथ ही प्रशासनिक व पुलिस उच्चाधिकारियों से घटना के साथ प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही की जानकारी भी आयोग ने ले ली है।
आयोग अध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों के विरुद्घ प्रकरण की जांच फास्ट ट्रेक न्यायालय ने समयावधि में मुकदमा चलाए जाने पर सहमति बनी है ताकि पीडि़ता को शीघ्र न्याय मिल सके। पीडि़ता को घटना से हुए मानसिक आघात से उभरने के लिए मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ से परामर्श दिलाया जाये।
आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि पीडि़ता के बयानों के आधार पर उसके साथ हुए इस अमानवीय कृत्य में शामिल अन्य महिलाओं के विरुद्घ भी सख्त कानूनी कार्यवाही को कहा गया है। आयोग की अध्यक्ष व जानकारी एकत्र करने वाली समिति इस बात से आक्रोशित एवं अचंभित है कि पति ने 15 दिन से पत्नी को नहीं देखा तो उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और कानून हाथ में लेकर इस प्रकार का घृणित कार्य किया। बैठक में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य एवं प्रोफेसर विजयलक्ष्मी चौहान सदस्य (आंतरिक तथ्य संकलन समिति) व राजस्थान राज्य महिला आयोग की सदस्य लता चौधरी भी मौजूद थीं।
इससे पूर्व अधिकारियों के साथ हुई बैठक में महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज टी. सी. डामोर, जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्वेता फगेडि़या आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।