सराड़ा में महिला अत्याचार पर निंदा
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
उदयपुर। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस की साधारण सभा की 29 जुलाई को होने वाली बैठक की तैयारियों को लेकर देहात कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उस दिन केन्द्री य मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी का जन्म्दिन भी मनाने का निर्णय किया गया।
झाला ने पदाधिकारियो व ब्लॉक अध्यक्षों से आह्वान किया कि मतदाता सूचियों के कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए पार्टी बीएलए नियुक्त करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का गहन निरीक्षण एवं कांग्रेस विचारधारा के व्यक्ति का नाम यदि मतदाता सूची में जुडा़ दिया तो 2013 के चुनावी समर के पहले चरण में हम विपक्षी से एक कदम आगे चलेंगे। झाला ने बैठक में गुजरात राज्य में चल रहे मतदाता सूची की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि यदि वहां के जमीनी कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रभारी डॉ. सी. पी. जोशी के निर्देशानुसार ईमानदारी से कार्य कर लिया तो गुजरात में कांग्रेस सत्ता में होगी। उल्लेखनीय है कि झाला को अखिल भारतीय कांग्रेस ने गुजरात राज्य के हिम्मत नगर विधानसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। झाला हाल ही में हिम्मतनगर का दौरा कर लौटे हैं।
जिला प्रमुख मधु मेहता, उपप्रमुख श्यामलाल चौधरी एवं पदाधिकारियों ने डॉ. सी. पी. जोशी का जन्मदिन 29 जुलाई को मनाने एवं साधारण सभा की बैठक में डॉ. सी. पी. जोशी को आमंत्रित करने तथा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उनका नागरिक अभिनन्दन करने का सुझाव दिया गया जिस पर जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की भावनाओं को डॉ. सी. पी. जोशी तक पहुंचाकर उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने का विश्वास दिलाया।
देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि बैठक को नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह शक्तावत, उपजिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी, उपाध्यक्ष हरिराम मीणा, महामंत्री भगवतीलाल खटीक, हरिसिंह झाला, दिलीप प्रभाकर, मुमताज कुरैशी, मथुरेश नागदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश नागदा आदि मौजूद थे। बैठक में सराडा में महिला के साथ अमानवीय अत्याचार पर निन्दा प्रस्ताव पारित कर दोषियो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की गई। बैठक के अन्त में कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध के शहीदो को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।