एमडीएस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में अभिभावक दिवस
udaipur अभिभावक निःस्वार्थ त्याग की मूर्ति, संस्कारों की देन और भविष्य के लिए अपनी संतान को सुयोग्य नागरिक बनाने हेतु आजीवन प्रयासरत रहने वाले कुदरत का एक अमूल्य और बेशकीमती तोहफा है। इन्हीं भावनाओं से ओत-प्रोत होकर सेक्टर 3 व प्रताप नगर स्थित MDS सीनियर सैकण्डरी school की किड्स वर्ल्ड शाखा में आज अभिभावक दिवस मनाया गया।
इसमें कक्षा प्लेग्रुप से एचकेजी कक्षा तक के विद्यार्थी अभिभावकों के साथ सम्मिलित हुए। शुभारंभ एमडीएस स्कूल की प्राचार्या निधि माहेश्वरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ईश वंदना तथा बाल गीतों की सुन्दर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए स्वस्थ मनोरंजन हेतु कई सारी प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी। जिनमें खाना-खजाना तथा ईंट पर शारीरिक सन्तुलन प्रतियोगिता प्रमुख थी। इन प्रतियोगिता में अभिभावकों ने बडे़ उत्साह के साथ भाग लेकर अपने बचपन को पुनर्जीवित किया। कुछ अभिभावकों ने मंच पर प्रतिभा का मंचन भी किया।
एम.डी.एस. स्कूल की उपप्राचार्या जयामाला वर्मा द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई तथा उनको स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया।