udaipur. श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 11 में आयोजित प्रात:कालीन चातुर्मासिक धर्मसभा के दौरान मंगलवार को आचार्य सुकुमालनन्दी ने कहा कि इस संसार में सभी लोग स्वर्ग जाना चाहते हैं और नर्क से डरते हैं।
लेकिन स्वर्ग- नर्क तो परलोक की बातें हैं। हम इस लोग इस भव में स्वर्ग नर्क की पहचान करें तो जिस घर में शांति, वात्सल्य, आपसी सामंजस्य, सौहाद्र्रता, विश्वास और प्रेम हो तो वह घर स्वर्ग के समान हैं। और जिस घर में अशांति, शंका, आपसी वैमनस्य, अविश्वास हो वह घर नर्क तुल्य है। आचार्यश्री ने कहा कि अपनी आत्मा को देवता की तरह बनाएं, मानव यौनी में जन्म लिया है तो देवता की तरह जीयें और घर को स्वर्ग को ही बनाएं।
श्री आदिनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवर मुण्डलिया ने बताया कि रक्षा बन्धन के अवसर पर सेक्टर 11 में राखी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
धर्मसभा के प्रारम्भ में दीप प्रज्वलन इन्दौर, नावां सिटी से आए मेहमानों द्वारा किया गया। समिति अध्यक्ष बसंतीलाल थाया ने बताया कि रक्षाबन्धन पर सभी लोगों के लिए विशेष प्रभावना रखी जाएगी।