क्या नवजात को पोलो स्ट्रम पिलाएं?
udaipur. रोटरी क्लब के साझे में आज भूपालपुरा स्थित राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओं-बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत 1से 7 अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह का आज आगाज किया गया। बालिकाओं से स्तनपान संबंधी प्रश्रोतरी की गई जिसमें विजयी 12 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया।
रोटरी क्लब की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमेन डॅा. देवेन्द्र सरीन ने स्तनपान को अमृत तुल्य बताते हुए कहा कि नवजात शिशु को दिया जाने वाला प्रथम मातृत्व दुग्ध (पोलो स्ट्रम) शिशु में रोग-प्रतिरोधक की क्षमता पैदा करता है जबकि जन्मघूंटी के रूप में दिया जाने वाला शहद यानि प्री नेक्टियल फीड शिशु के लिए नुकसानदायक होता है। मातृत्व दुग्ध में काफी पौष्टिक तत्व होते है जो शिशु को अनेक बीमारियों से बचाने में सहायक होते है। शिशु को मातृत्व दुग्ध नहीं पिलाने से बच्चे में दंत, श्वनसन, एलर्जी एंव आंतों की बीमारियां होने की संभावना रहती है।
डॉ. अनुराधा सनाढ्य ने स्तनपान से माताओं को होने वाले लाभों से अवगत कराते हुए बताया कि शिशु को दुग्ध पिलाने वाली माताओं में स्तन व अण्डाशय का कैंसर होने की संभावना नहीं के बराबर होती है और वे स्थूल भी नहीं बनती है। इस अवसर पर डॅा. निशान्त डांगी ने माताओं से आग्रह किया कि वे शिशुओं को बोतल से दूध पिलाना बंद करें क्योंकि यह प्रक्रिया शिशु के लिए काफी नुकसानदायक होती है।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने स्तनपान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और कहा कि बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत क्लब हमेशा उनका सहयोगी रहेगा। मुख्य अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने अभियान को सशक्त बताते हुए कहा कि ये बालिकाएं भविष्य की माताएं होगी, अत: उन्हें स्तनपान की जानकारी होनी आवश्यक है। अंत में प्रश्नोीत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालिकाओं से स्तनपान संबंधी अनेक प्रश्र पूछे गये जिसमें विजेता रही 12 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद सचिव ओ. पी. सहलोत ने दिया। सरला बांठिया, डॅा. स्नेहलता सहलोत, जतिन नागौरी, डी. पी. धाकड़, अंजुला धाकड़ सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। प्राचार्या स्नेहलता मोगरा ने आगन्तुकों का स्वागत किया। सचिव सहलोत ने बताया कि 3 अगस्त को रेलवे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती में महिलाओं को स्तनपान संबंधी जानकारियां दी जाएगी।
इनरव्हील ने मनाया स्तनपान सप्ताह
इनरव्हील क्लब ने राजस्थान महिला विद्यालय द्वारा संचालित महिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में स्तनपान सप्ताह का आगाज किया। मुख्यस अतिथि डॅा. ज्योति चौधरी थी। क्लब अध्यक्ष मधु सूद ने बताया कि शिशु को दूध पिलानें से मां व शिशु दोनो का शारिरीक एंव मानिसक विकास ठीक होता है। क्लब सचिव शकुन्तला धाकड़ ने बताया कि मां का दूध हर तापमान पर शिशु के लिए उपयोगी होता है उसे गर्म करने की आवश्कता नहीं होती है। कार्यक्रम के अन्त में प्रश्रोत्तरी आयोजित की गई। सुन्दरी छतवानी, रेणु भटनागर, नीलम उपमा, मीतू कावडिय़ा, सोनल खमेसरा, नीतू खमेसरा, सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संयोजन मधु नाहर ने किया।