13 को नामांकन
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह घोषणा विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों की शनिवार को कुलपति सचिवालय में हुई बैठक में किया गया।
बैठक में कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने कहा कि चुनाव व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार व्यवस्थित तरीके से कराए जाएंगे।
कार्यक्रम के तहत 9 अगस्तं को मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा। इस पर 11 अगस्तप तक आपत्तियां ली जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 11 अगस्त को ही कर दिया जाएगा। फिर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 अगस्त होगी। अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन 14 अगस्त को कर दिया जाएगा। फिर 18 अगस्त को मतदान होगा। उसी दिन वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।