उदयपुर. देवझुलनी एकादशी पर मंदिरों से भगवान चारभुजानाथ को सरोवर के नए जल में स्नान कराया जायेगा. विभिन्न मंदिरों से भगवान को जुलूस के रूप में ले जाया जायेगा. वहां तालाबों और नदियों में आये नए पानी से प्रभु को स्नान कराकर वापस यथा स्थान पर विराजित किया जायेगा. इसका प्रमुख बड़ा कार्यक्रम चित्तोरगढ़ के सांवलियाजी और राजसमन्द के चारभुजाजी में होता है. उदयपुर में पीछोला स्थित गणगौर घाट पर भगवान को स्नान कराया जायेगा. एकलिंगजी ट्रस्ट के सभी मंदिरों सहित कैलाशपुरी और सिटी पैलेस प्रांगन में ठाकुरजी को जल हिण्डोलने के श्रृंगार धराये जायेंगे.