हर्षोल्लास से मनाया ईद-उल-फितर का पर्व
उदयपुर। पवित्र माह रमजान के तीस रोजे पूर्ण होने पर सोमवार को मुस्लिम समुदाय ने ईद-उल-फितर का पर्व मनाया। रविवार को उदयपुर में चांद नहीं दिखा था। फतहनगर से रात को शहादत मंगवाई गई।
सुबह मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। इसके बाद देश में अमन चैन और अंचल में अच्छी बारिश के लिए दुआएं की गई। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी गई। मुस्लिम मोहल्लों सहित शहर में खासी चहल-पहल रही।
चेटक सर्किल स्थित पलटन मस्जिद पर ईद की मुख्य नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान यातायात के विशेष व्यवस्था की गई थी। नमाज अदा करने के बाद लोग अपने मरहूमों की कब्र पर पहुंचे जहां अकीदत के फूल पेश किए। मुबारकबाद का दौर दिन भर चलता रहा। रिश्तेदारों और परिचितों के घर जाकर मुबारकबाद दी। घरों में खीर, सेवइयां व अन्य मिष्ठान बनाए गए। नए परिधानों में सज-धजकर ईद की मुबारकबाद देने जाते भी लोग दिखे।