पेसिफिक विश्वविद्यालय की शिक्षा के क्षेत्र में एक और पहल
udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय के नए शिक्षण संस्थाअन पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। मुख्यि अतिथि के रूप में उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर ने सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अथक परिश्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा सफलता की एक मात्र कुंजी है।
उन्होंने मेहनत एवं ईमानदारी के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के विषय में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। अध्यक्षता करते हुए डॉ. बी. डी. रॉय ने औद्योगिकरण व रोजगार के अवसरों पर विचार व्यक्त किये। विश्वविद्यालय के प्रो. प्रेसिडेन्ट प्रो. बी.पी. शर्मा ने राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा एवं तकनीकी के समन्वय से एक उज्जवल भविष्य का निर्माण किस प्रकार किया जा सकता है। इस विषय में नव आगन्तुक विद्यार्थियों को प्रेरित किया। पीआईएसटी संस्थान के निदेशक कर्नल पी. एस. भटनागर ने कहा कि मेहनत एवं अनुशासन के साथ कोई भी कार्य किया जाये तो सफलता सुनिश्चित हैं।
विशिष्ट अतिथि पाहेर के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने शिक्षा के विकेन्द्रीकरण को देखते हुए नवागंतुक विद्यार्थियों को फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेंट पाठ्यक्रम में प्रवेश पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के सभी संकायों के निदेशकगण उपस्थित थे।
पेसिफिक इन्स्टीट्यूट ऑफ फायर एण्ड सेफ्टी मैनेजमेन्ट के निदेशक जय कुमार कालिया ने अतिथियों का आभार व्यक्त जताते हुए संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराकर सुरक्षा व आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगारोन्मुखी अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया। संचालन स्वाति गोखरू ने किया। कार्यक्रम में टीम पीआईएफएसएम के के. एस. राठी, ले.क. भंवर सिंह, दीपेश, नीतु, किन्शुकी का योगदान रहा।