शिविर में दिया निशुल्क परामर्श और दवाइयां
udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विवि के जन शिक्षण विस्तार निदेशालय के अंतर्गत संचालित श्रेय भारती केंद्र साकरोदा में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों को प्रजनन स्वास्थ्य की सावधानियां बताई गई। इस दौरान विभिन्न रोगों से पीडि़त रोगियों को परामर्श दिया गया तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
मुख्य अतिथि पूर्व साकरोदा सरपंच भगवतीलाल थे। शिविर सुबह 10 बजे से चला, जो देर शाम तक जारी रहा।
बताई सावधानियां : शिविर में डॉ. अमय गोस्वामी ने ग्रामीणों को सावधानियों पर बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य के दौरान ढ़ेरो सावधानियां रखने की आवश्यकता होती है, अन्यहथा इसके परिणाम काफी गंभीर और खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। उन्होनें कहा कि सबसे ज्यादा देखभाल महिलाओं को रखनी होती है, लेकिन महिलाओं खुद ही इन सावधानियों से अंजान है। वहीं डॉ. अजीता रानी ने प्रजनन अंग की सफाई, यौन रोगों से संचारित बीमारियां, पर्दे की समस्या, महावारी तथा गुप्त रोगों पर विशेष टिप्पणियां की तथा उपस्थित लोगों के प्रश्नों के जवाब भी दिए।
निशुल्क परामर्श और दवाइयां : शिविर के दौरान विभिन्न रोगों से पीडि़त ग्रामीणों को डॉ. चितरंजन नागदा, डॉ. संजीव राजपुरोहित ने विभिन्न मुद्दों पर जानकारियां दी तथा ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर जमकर सवाल जवाब किए। संचालन राकेश दाधीच ने किया।