रोटरी मेम्बरशिप डवलपमेन्ट वार्ता आयोजित
udaipur. रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन महेन्द्र टाया ने कहा कि नये सदस्यों को रोटरी से जोडऩे से पूर्व उन्हें रोटरी की बैठकों में आमंत्रित कर उन्हें रोटरी ज्ञान से अवगत करावें ताकि वे मन से रोटरी से जुड़ सके।
वे कल rotary club udaipur द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी मेम्बरशीप डवलपमेन्ट वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि क्लब मेम्बरशीप डवलपमेन्ट से पूर्व क्लब के लिए लक्ष्य निर्धारित करें और उसी अनुसार सेवा प्रकल्प तय करें ताकि नये सदस्य पूर्ण निष्ठा के साथ रोटरी से जुड़ सके। उन्होनें कहा कि रिटेन्शन के लिए कार्यक्रमों में नये सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करे।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि इस वर्ष रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 ने ने सदस्य संख्या में 10 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। जिसे 31 मार्च तक पूरा करना है। जहंा पूर्व में नये क्लब के लिए स्पोन्सर क्लब की आवश्यकता होती थी लेकिन अब उसे समाप्त कर सिर्फ गवर्नर के हस्ताक्षर से ही नये क्लब का गठन हो सकता है। क्लब में युवा सदस्यों को भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि क्लब की औसत आयु में सुधार हो सके। सदस्यों का विज़न देखकर उन्हें सदस्य बनाया जाना चाहिए। वर्तमान में देश में रेाटरी के 1 लाख 28 हजार सदस्य है जो वर्ष 1996 तक मात्र 70 हजार थे।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि इस वर्ष नये सदस्यों को क्लब गतिविधियों के बारें में उत्साहित करते हुए उन्हें क्लब कार्यक्रमों से जोड़ेेंगे। सचिव ओ.पी.सहलोत ने बताया कि आगामी 2 सितंबर को क्लब की आरामबाग रिसोर्ट में पिकनिक आयोजित की गई है।