गिट्स में कैंपस प्लेसमेंट
54 विद्यार्थियों का हाथोंहाथ चयन
udaipur. गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक में मंगलवार से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत 54 विद्यार्थियों का हाथोंहाथ प्लेसमेंट हुआ। संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट के लिए नई दिल्ली से आई सीडीएन टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ने गिट्स के विद्यार्थियों की प्रतिभाओं से प्रभावित होकर प्लेसमेंट किए।
संस्थान के कैंपस एंड प्लेसमेंट ऑफिसर मनीष जैन ने बताया कि गिट्स उदयपुर का ऐसा पहला इंस्टीट्यूट है जहां सीडीएन कंपनी ने इंजीनियरिंग की डिग्री मिलने से नौ माह पूर्व ही सत्र 2013 के 51 छात्रों का अभी से प्लेसमेंट किया है। वहीं सत्र 2012 के भी तीन छात्रों का भी प्लेसमेंट किया गया। डिग्री से पहले प्लेसमेंट होने से विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। इन विद्यार्थियों को कंपनी सात दिन का प्रशिक्षण भी देगी। संस्थान के कम्प्यूटर साइंस शाखा के 46, आईटी शाखा के 2 व एमसीए के 6 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का प्लेसमेंट किया गया।