udaipur. शहर में बढते अवैध कब्जों से परेशान जनता को मुक्तकराने की कवायद के चलते आज नगर विकास प्रन्यास ने फतहपूरा चौराहा से पूलां रोड के किनारे काबिज घूमक्कड प्रजाति के गाडूलिया लुहारों को वहाँ से हटाकर सुखेर स्थित आवंटित प्लाटो पर स्थानान्तरित किया।
अवैध कब्जो को हटाने की मुहिम के दौरान गुरूवार सुबह प्रन्यास के तहसीलदार अनिल शर्मा के नेतृत्व में टीम ने फतहपुरा से पुला जाने वाली रोड के किनारे अवैध कब्जा कर रहने वाले गाडुलिया लौहारों से उक्त स्थान को मुक्त कराया एवं उनके घरेलु सामान को सुखेर पर युआईटी द्वारा आवंटित प्लाट पर स्थानान्तरित करवाया।
शर्मा ने बताया कि उक्त काफी समय से स्थानीय लोगो से आ रही शिकायत के चलते प्रन्यास ने कब्जाधारियो को करीब एक माह पूर्व में सूचना देकर जगह खाली कर सुखेर शिफ्ट होने के लिए कहा तथा बुधवारर को भी व्यक्तिगत रूप से जगह खाली करने की सूचना दी। लेकिन जगह ना खाली करने पर आज प्रन्यास ने कार्यवाही करते हुए उक्त कब्जो को बलपूर्वक हटवाया।
प्रन्यास द्वारा इस अभियान में सुरेश शर्मा सहायक अभियन्ता,विजय पटेल,राजीव माथुर निरिक्षक सहीत पुलिस लाईन के जाब्ता ईन्चार्ज बालराम के निर्देशन पर आए पुलिस जवानो ने कब्जे हटवाये।