गीतांजलि यूनिवर्सिटी में सेमीनार
udaipur. गीतांजलि यूनिवर्सिटी से सम्बधित गीतांजली मेडिकल कॉलेज के फार्माकॉलोजी विभाग व एबॉट्स नॉलेज एकेडमी के सानिध्य में शनिवार को फार्मेकॉविजीलेन्स विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमीनार में चिकित्सकों को विभिन्न दवाओं के प्रभाव, मरीज पर दवाओं के असर पर निगरानी रखने व दवाओं के दुष्प्रभभाव के बारे में नवीन जानकारियां दी गई। उद्घाटन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. के. नाहर एवं प्रधानाचार्य डॉ. खतीजा सैफी ने किया।
सेमिनार की शुरुआत में डॉ. जमीला तहसीलदार ने फार्मेकॉविजीलेन्स की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता डॉ. दीपक लंगाड़े ने दवाओं के दुष्प्र भावों की निगरानी एवं उनसे बचाव व निपटने के तरीके के बारे में नवीन जानकारियों से चिकित्सकों को अवगत कराया। सेमीनार में सौ से अधिक चिकित्सक शामिल हुए।