udaipur. कम्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया एवं टेक्नो एनजेआर के संयुक्त तत्वावधान में एण्ड्रॉइड एप्लीकेशन डवलपमेंट पर 1 सितंबर से शुरू हुई कार्यशाला के चौथे दिन मंगलवार को टेलीफोनिक, मोबाइल मैसेस, ग्राफिक्सा आदि भेजने पर जानकारी दी गई।
सीएसआई के आयोजन सचिव मजहर हुसैन ने बताया कि मधुबन स्थित त्रिमूर्ति हाइट्स पर आयोजित कार्यशाला में कॉर्पोरेट प्रशिक्षक गणेश सुथार ने एण्ड्रॉइड की एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ग्राफिक्स, एमएमएस आदि कैसे भेजे जाते हैं, इस पर चर्चा की। इससे पहले कार्यशाला में सुथार ने एण्ड्रॉइड में अलार्म क्लॉक्स के इस्तेमाल के बारे में बताया। एसएमएस भेजने, नेटवर्क के रिट्रीव करने, जावा कोड से सिम कार्ड का उपयोग करने की जानकारी दी। भुवनेश सोनी, मोहित मेहता ने एण्ड्रॉइड सम्बन्धी सारी जानकारियां दी जिनसे प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं काफी लाभान्वित हुए। समन्वय पीयूष जवेरिया एवं मजहर हुसैन ने किया।