udaipur. शहर में अलग अलग जगह सूने घरों से लाखों के माल पर हाथ की सफाई दिखाने वाले एक चोर को प्रतापनगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इससे गैस की टंकियां, लैपटॉप, सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं।
थानाधिकारी मंजीतसिंह के अनुसार गत एक माह में थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित की। गत माह एक चोरी हुई थी जिसमें मोबाइल भी चोरी हुआ। पुलिस ने मोबाइल के माध्यअम से तलाश करना शुरू किया। मोबाइल शुरू होते ही एक युवक के पास होना पाया गया। पुलिस ने टीम को इस युवक के पीछे लगा दिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम मूल मारवाड़ हाल प्रतापनगर निवासी गिरिराज जोशी बताया। सिंह के नेतृत्वू में आरोपी के घर दबिश दी जिस पर पुलिस को करीब 25 गैस की टंकियां, 11 लैपटाप, डीवीडी, कैमरा, चांदी के सिक्केस, पायजेब आदि बरामद किए गए।
पहले तो आरोपी गुमराह करता रहा फिर सख्तीब से पूछताछ में टूट गया। उसने बताया कि वह गैस कंपनी में हॉकर का काम करता था। उदयपुर में किराए पर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी टंकियां सप्लातई करता था। छात्रों के घरों में चोरी करने में आसानी रहती थी। दिन में आसानी से माल निकाल लेता था।