3750 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने के लिए लॉरस एडुटेक तथा राजस्थान सरकार में करार
udaipur. गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले विद्यार्थियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए उदयपुर सहित राजस्थान के 5 जिलों अजमेर, जयपुर, जोधपुर और कोटा के 18 साल से ऊपर के 3750 विद्यार्थियों को सिक्योरिटी सेवा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह प्रशिक्षण लॉरस एडुटेक तथा राजस्थान स्किल एण्ड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएलडीसी), राजस्थान सरकार के साथ हुए सहमति करार के तहत प्रदान किया जाएगा। राजस्थान स्किल एण्ड लाइवलीहुड्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरएसएलडीसी) राजस्थान सरकार की खास पहल है जिसका मकसद गरीबों के लिए अधिक तादाद में रोजगार सृजन करना है, श्रम बल बढ़ाना है और राज्य के कामगार गरीबों की आमदनी के स्तर में बढ़ोतरी करना है। यह कार्यक्रम 2012 से 2015, यानी 3 साल तक चलेगा।
लॉरएस एडुटेक के प्रबंध निदेशक श्रीनिवास राव चीडेला के अनुसार ‘लॉरस एडुटेक के ‘स्किल इंडिया’ का मकसद कुशल मानव संसाधन का सबसे बड़ा भंडार बनना है और बेहतर प्लेसमेंट के लिए इंडस्ट्री से बेहतर संपर्क बनाना है।