रिमझिम से जनजीवन अस्त -व्यस्त , उदयपुर में एक इंच बारिश दर्ज
स्वझरूपसागर के गेट पौन घंटे खोलकर निकाला गंदा पानी
सीसारमा सात फीट तक पहुंची
udaipur. अब उदयपुर की झीलों के छलकने की संभावनाएं बलवती हो गई हैं। गुरुवार रात से बारिश का क्रम शुरू हुआ जो शुक्रवार को दिन भर झिरमिर-झिरमिर जारी रहा। यह 28 मिमी. रिकार्ड की गई। उधर छोटा मदार 2.5 इंच ओवरफ्लो चल रहा है।
कैचमेंट एरिया में हुई अच्छी बारिश से सीसारमा फीट शाम को करीब 7 फीट चल रही थी। सीसारमा का पानी पीछोला झील को तो मदार का पानी फतहसागर में आएगा। गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को दिन भर जारी रही। वर्षा एक पल के लिए भी नहीं रुकी। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहरवासियों का मन भी मौसम के साथ खुशगवार हो गया। विद्यार्थी सुबह स्कूल गए भी भीगते भीगते और दोपहर में वापस लौटे भी गीले होकर। लोग भी बारिश से बचने के पूरे जतन करके ही निकले। बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले अन्यथा घर, ऑफिस या दुकानों पर बैठकर बारिश का आनंद लिया।
पीछोला में पानी की आवक की संभावनाओं को देखते हुए शुक्रवार शाम पौने छह बजे चारों गेट एक एक फीट खोले गए। गेट पीछोला का गंदा पानी निकालने के लिए खोले गए। ठीक पौन घंटे बाद गेट वापस बंद कर दिए गए।
सुबह गोगुंदा में 80, गिर्वा में 34, झाड़ोल में 48, कोटड़ा में 100, सराड़ा में 71, सलूम्ब्र में 37, खेरवाड़ा में 54 तथा वल्लभनगर में 58 मिमी. बारिश दर्ज की गई। अंचल के वागड़ इलाके में भी अच्छी बारिश से छोटे मोटे नदी-नाले उफान पर हैं। माही के सभी 16 गेट कल ही खोल दिए गए थे। शुक्रवार को भी गेट खुले रहने से नदियां उफान पर रहीं। पुलियाओं से पानी बहने के कारण रास्ते बंद रहे। पीछोला का जल स्तर बढ़कर सवा आठ फीट से ऊपर हो गया। सीसारमा के पानी की आवक तेजी से जारी है। रेठा का तालाब, झाड़ोल तालाब में भी पानी की आवक हुई।