udaipur. कुक्कुट प्रजनन की अखिल भारतीय समन्वयक अनुसंधान परियोजना की तीसवीं वैज्ञानिक सभा एंव कुक्कुट बीज परियोजना की दो दिवसीय वार्षिक बैठक रविवार से अनुसंधान निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्ववविद्यालय में शुरू होगी।
ये परियोजनाएं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली की वित्तीय सहायता से देश भर में संचालित की जा रही हैं। बैठक में परियोजनाओं से 30 वैज्ञानिक भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 9 सितंबर को दोपहर तीन बजे होगा। उद्घाटन समारोह में ड़ॉ के. एम. एल. पाठक, उपनिदेशक (पशु विज्ञान), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली मुख्य अतिथि होंगे। ड़ॉ ए. के. गहलोत, कुलपति राजस्थान पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान विश्वुविद्यालय, बीकानेर सम्मानीय अतिथि एंव ड़ॉ ओ. पी. गिल, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एंव प्रौद्योगिकी, उदयपुर अध्यक्ष रहेंगे। अन्य गणमान्य अतिथियों में डॉ. आर. एन. चटर्जी, निदेशक, कुक्कट परियोजना निदेशालय, हैदराबाद, डॉ. आर. पी. सिंह, निदेशक केन्द्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, डॉ. एस. सी. गुप्ता, सहायक निदेशक (ए. पी. एण्ड बी.) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे।