udaipur. उदयपुर की झीलों फतहसागर, पिछोला के लबालब होने की खुशी में पारम्परिक रूप से ‘उदयपुर झील महोत्सव’ का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, आलोक संस्थान, भारत विकास परिषद् मेवाड़, सहित विभिन्नक संगठनों के तत्वावधान में 14 सितंबर शाम 6 बजे गणगौर घाट पर किया जाएगा।
उदयपुर झील महोत्सव के सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि महोत्सुव की इस वर्ष की थीम ’युवाओं जागो झील सम्भालो‘ रखी गई है। झीलों को साफ रखने के लिये भी लोगों को संदेश दिया जायेगा कि वे झीलों के संरक्षण में आगे आएं। उन्होंने कहा कि गीत-संगीत, नृत्य और दीप प्रवाह के साथ-साथ 200 से अधिक छात्र-छात्राएं गंगा आरती का गायन करेंगी। इस अवसर पर विशेष आरती का आयोजन भी मुख्य आकर्षण रहेगी। इस दौरान पर्यावरण की संरक्षण की दृष्टि से आटे के दीप प्रवाहित किये जाएंगे। इस संबंध में आलोक हिरण मगरी से. 11 में एक बैठक हुई।