udaipur. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक के आज से प्रांरभ हुए पर्युषण में धर्मोपदेशों की धूम रही। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जिनालय (संघ) द्वारा हिरण मगरी से.4 स्थित मंदिर में मुनिराज प्रशमरत्न विजय महाराज तथा रत्नेशरत्न विजय महाराज ने आज पांच कर्तव्यों का बोध कराया।
जिनालय अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि आज आयोजित धर्मसभा में दोनों गुरूओं ने नेकी पर चलने की सलाह दी। उन्होनें श्रावक के 12 व्रतों पर चर्चा की। छह प्रकार के अठाई पर्व पर प्रकाश डाला, नवकारसी के तप का फल का बताया।