14 सितंबर को हेरिटेज वॉक से जनता को करेंगे आगाह
‘ईहे उदयपुर नगरिया’ फिल्म का प्रदर्शन
udaipur. शुक्रवार (14 सितंबर) को उदयपुर के गणगौर घाट पर झील महोत्सलव का आयोजन किया जाएगा। नगर के विभिन्न संगठनों के संयुक्ते प्रयास से हो रहा यह आयोजन शाम 6 बजे होगा।
कार्यक्रम के सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आलोक संस्थान के छात्र-छात्राएं इन्टरेक्ट क्लब के बैनर तले तीन विभिन्न स्थानों से हेरिटेज वॉक कर उदयपुर की जनता को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर ‘ईहे उदयपुर नगरिया’ फिल्म का प्रदर्शन भी किया जायेगा। इसमें झीलों की सुन्दरता और झीलों को बचाने के लिये संकल्प दिलाया जायेगा। जनता को आगाह करने के लिये तथा झीलों से सम्बंधित समस्याएं यहां मांग पत्र के रूप में भी प्रशासन के सामने रखने के लिये लोकार्पण किया जायेगा। पतंगबाज अब्दुल कादिर 5 फीट की पतंग उड़ाकर महोत्सव का विधिवत् उदघाटन करेंगे।
आलोक इन्टरेक्ट क्लब हिरणमगरी के छात्र पर्यावरण जागरूकता, धरोहर को बचाने व झील संरक्षण के संदेश के लिए गुलाब बाग से हेरिटेज वॉक करेंगे। गुलाब बाग पर हेरिटेज वॉक का उद्घाटन नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी करेगी। डॉ. कुमावत ने जनता से सभी लोगों से इसमें पैदल सम्मिलित होकर र्इंधन बचाने की अपील की है।