udaipur. फतहसागर झील के ओवरफ्लो गेट के पास स्थित पहाडी़ से चट्टान गिरने की संभावना को देखते हुऐ इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। गुरुवार सुबह से ओवरफ्लो का नजारा देखने शहरवासियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
कार्यवाहक जिला कलक्टर बी.आर. भाटी ने गुरूवार को क्षेत्र का निरीक्षण कर नगर विकास प्रन्यास को निर्देशित किया कि वे इस क्षेत्र में बेरीकेडिंग कर वाहन आवागमन रोकें। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक एंव अन्य विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर अतिशीघ्र इसका समाधान निकालने को भी कहा।
संभागीय आयुक्त भी पहुंचे फतहसागर
संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने गुरुवार को फतहसागर झील ओवरफ्लो एवं पाल पर साफ-सफाई एवं पर्यटकीय दृष्टिकोण से इसे और सुन्दर बनाने को लेकर आकस्मिक निरीक्षण कर नगर परिषद एवं प्रबुद्घजनों के साथ विचार विमर्श किया ।
संभागीय आयुक्त ने ऑवरफ्लो एवं झील किनारे फैली जलकुंभी एवं अन्य अपशिष्ट को तत्काल हटाकर स्थल को साफ-सुथरा बनाने की जरुरत बताई। मौके पर ही झील सफाई, नागरिक व्यवस्था समिति के हाजी मोहम्मद व सदस्य एवं उदयपुर बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश चौधरी एवं अन्य पदाधिकारियों ने झील सफाई में अपनी भागीदारी निभाने पर सहमति जताई। बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से एक लाख रुपये तक की नाव एवं सफाई दल के लिए आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे।
संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार सफाई की सतत व्यवस्था के लिए यूथ बिग्रेड का गठन कर इसके सदस्यों के लिए टी शर्ट बिल्डिंग एसोसियेशन की ओर से वितरित किए जायेंगे जो हरियाली एवं साफ-सफाई का संदेश देंगे। ये सदस्य आम नागरिक को झीलों में कचरा फेंकने से भी रोकेंगे। मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, नगर विकास प्रन्यास के अधीक्षण अभियंता अनिल नेपालिया सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।