udaipur. उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा एमएसएमई-विकास संस्थान, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 15 सितम्बर दोपहर 3.30 बजे चैम्बर भवन के पी.पी. सिंघल सभागार में ‘राज्यस्तरीय वेण्डर डेवलपमेन्ट कार्यक्रम’ होगा।
अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले सदस्यों के लिये राजस्थान स्टेट माईन्स एण्ड मिनरल्स लिमिटेड, राष्ट्रीगय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, वॉलकेम इण्डिया लिमिटेड, सिक्योर मीटर्स व पायरोटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राईवेट लिमिटेड आदि से मार्केटिंग लिंकेज बनाने का यह सुनहरा अवसर होगा। मानद महासचिव आशीषसिंह छाबडा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में सरकारी विभागों/उपक्रमों/वृहद कम्पनियों द्वारा खरीद किये जाने वाले उत्पादों/सेवाओं की खरीद प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी, वेंडर रजिस्ट्रेशन तथा वेंडर रेटिंग प्रक्रियाओं की जानकारी वरिष्ठर अधिकारियों द्वारा दी जायेगी।