माकपा ने दी चेतावनी
udaipur. केन्द्र सरकार द्वारा निरन्तर पेट्रोल के दाम बढ़ाकर जनता पर हमला करने के बाद अब डीजल के दामों में भारी बढ़ोतरी एवं गैस सिलेण्डर की कमी करके आम जनता पर जो भार बढ़ाया है, उसके विरूद्ध माकपा कार्यकर्ता 16 सितम्बर को सलूम्बर चौराहा (पारस तिराहा) पर जंगी प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला जलाएंगे।
माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने केन्द्र सरकार के कदम की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि कॉर्पोरेट जगत को चार साल में 28 लाख करोड़ की सब्सिडी देने वाली सरकार देशहित में दी जाने वाली नाममात्र की सब्सिडी को खत्म करने के कदम बढ़ाने वाली, देश की सम्पदा लूटने के लिए छूट देने वाली भ्रष्टाचार में गले तक डूबी ‘घोटालों की सरकार के नाम से विश्व में प्रसिद्ध’ के जनता पर क्रूर हमले को बर्दाश्त करना जानलेवा है। इसलिए इसका कड़ा विरोध किया जाना चाहिये। डीजल दाम बढ़ोतरी से सभी चीजें तो महंगी होगी ही, पर खेती भी बर्बाद कर दी जाएगी। वर्तमान में खेती डीजल व बिजली पर निर्भर है और दोनों निरन्तर महंगे किये जा रहे हैं। हर साल कांग्रेस भाजपा नेताओं की 3-4 गुना पूंजी बढ़ रही है और पूंजीपतियों की भी अनाप-शनाप पूंजी बढ़ रही है। इनकी लूट व अय्याशी को कायम रखने के लिए जनता के जीवन पर कातिलाना हमला किया जाना अब बर्दाश्त नहीं हो सकता। इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता को सडक़ों पर उतरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। माकपा ने समस्त कार्यकर्ताओं व जागरूक जनता से अपील की कि इस हमले का कड़ा विरोध करने अब हर स्तर पर उतर मुकाबला करें।
भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी, विजय प्रकाश विप्लरवी, मदनलाल मूंदड़ा, प्रकाश अग्रवाल, नरेश पंवार, दिग्विजय श्रीमाली आदि ने भी डीजल के दामों में बढ़ोतरी व गैस सिलेंडर को सीमित करने का कड़ा विरोध किया है।