udaipur. जल संसाधन इंजीनियरिंग एवं तकनीकी शिक्षा क्षैत्र में उत्कृष्टक कार्य के लिये विद्या भवन पॉलीटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता को राज्य स्तरीय ’आउटस्टेण्डिंग इंजीनियर‘ सम्मान दिया गया।
मेहता को यह सम्मान यूनाईटेड इंजीनियर्स कौंसिल राजस्थान के तत्वावधान में जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में हुए अभियंता दिवस समारोह में दूरदर्शन के पूर्व उपमहानिदेशक डा. अवधेश कुमार तथा प्रसिद्ध वास्तुविद्, वल्र्ड ट्रेड पार्क के अध्यक्ष अनूप भरतरिया ने प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि मेहता गत 20 वर्षों से ग्लोबल वाटर पार्टनरशिप, इन्टरनेशनल लेक एनवायरमेन्ट कमेटी फाउण्डेशन, झील संरक्षण समिति, डा. मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट इत्यादि संस्थाओं के माध्यम से समग्र जल संसाधन प्रंबधन तथा समग्र झील प्रबंधन पर कार्य कर रहे है। भारत के मुख्य महालेखा नियंत्रक (सीएजी) ने भी मेहता के योगदान को सराहा था।