तेरापंथ युवक परिषद का मेगा रक्तदान शिविर, शहरवासियों में दिखा उत्साह
udaipur. जब कुछ कर गुजरने का हौसला हो, नेतृत्वि सजग और कर्मठ हो तो फिर कोई बाधा आडे़ नहीं आती। कुछ ऐसा ही कर दिखाया उदयपुर में भी तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की प्रेरणा से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की उदयपुर इकाई ने। शहर के छह अलग-अलग स्थानों पर आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में करीब 799 लोगों ने रक्तदान किया।
क्या पुरुष, क्या युवा और क्या महिलाएं..! लोगों का जोश देखते ही बनता था। महिलाएं भी रक्तदान करने में अग्रणी रही। इससे पहले उदयपुर शहर में एक ही दिन में 501 यूनिट रक्तदान किया गया था। तेरापंथ समाज ने आज नया रिकार्ड रच दिया।
शहर के तेरापंथ भवन नाईयों की तलाई, प्रज्ञा विहार भुवाणा, हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित तुलसी निकेतन, अमेरिकन हॉस्पिटल, यूनिवरसिटी रोड़ स्थित सन कॉलेज, एसएस कॉलेज उमरड़ा में सुबह 9 बजे से एक साथ शुरू हुए इन रक्तदान शिविरों में आरंभ से ही लोगों में रक्तदान को लेकर उत्साह था।
कई जगह तो अपनी बारी के इंतजार में महिला, पुरूष, युवक, युवतियां कतारबद्ध खड़े रहे। तेरापंथ सभा भवन में तेरापंथी सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल सिंघवी, सहमंत्री ओमप्रकाश खोखावत, मंत्री अर्जुनलाल खोखावत, उपाध्यक्ष सुबोध दुगड़, महिला मंडल मंत्री चंद्रा बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विनोद मांडोत, मंत्री राकेश नाहर, उपाध्यक्ष दीपक सिंघवी, मनोहर बाफना, ललित मेहता, विनोद चंडालिया, कोषाध्यक्ष राजकुमार कच्छारा, संगठनमंत्री अभिषेक पोखरना आदि व्यवस्थाओं में जुटे थे। इस दौरान मुनि राकेश कुमार ने भी उदबोधन में प्रेरणा दी। मुनि सुधाकर और मुनि दीपकुमार ने भी विचार व्यक्त किए। शिविर आयोजकों की और से रक्तदान करने वालों को मौके पर ही प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इन्होंने की हौसला अफजाई
शिविर आयोजन के सभी छह स्थानों पर तैनात युवकों का हौसला बढ़ाने नगर परिषद सभापति रजनी डांगी, नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली, भाजपा नेता प्रमोद सामर, लोकमित्र के महेन्द्र श्रीमाली, मार्बल एसोसिएशन महामंत्री गजेन्द्र सामर, एडवेंट कॉलेज के प्रो. अनुभा, प्रो. प्रियंका पगारिया, जीबीएच के निदेशक डॉ. देव कोठारी, सन कॉलेज के अरूण मांडोत, कॉलेज कॉरिवल के निदेशक पुनीत जैन, ग्रीन नवयुवक मंडल अध्यक्ष विनोद सेन, पेसिफिक सचिव राहुल अग्रवाल, पूर्व वाइस चांसलर बीपी शर्मा, मैनेजमेंट कॉलेज निदेशक केके दवे, सरल बैंक निदेशक श्याम एस सिंघवी, महाराणा भूपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक हैड डॉ. चंदा माथुर, गीताजंली ब्लड बैंक हैड डॉ. अर्जुन बाबेल आदि पहुंचे।
यहां इतना हुआ रक्तदान
एसएस कॉलेज में 103, तेरापंथ भवन में 87, महाप्रज्ञ विहार में 190, पेसिफिक विवि में 247, जीबीएच में 70 तथा तुलसी निकेतन में 102 यूनिट रक्तादान एकत्र हुआ।