udaipur. केन्द्र में विपक्ष एवं अन्य दलों के आह्वान पर आहूत भारत बंद के तहत गुरुवार को उदयपुर बंद भी अमूमन सफल ही रहा। निजी स्कूलों ने पहले ही बंद की घोषणा कर दी थी। ऑटो संचालन भी अमूमन बंद ही रहे। इक्का दुक्का ऑटो चलते दिखाई दिए जिन्हें भी भाजपा समर्थकों ने बंद करवा दिए।
सुबह सबसे पहले अजमेर जाने वाली लोकल ट्रेन को कुछ देर माकपा समर्थकों ने रुकवाया। ट्रेन कुछ देर से रवाना हुई। फिर भाजपा नेता भी बंद करवाने निकले जो दोपहर तक मोटर साइकिलों पर बंद करवा रहे थे। उदियापोल पर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने समर्थकों का हौसला बढ़ाया। उन्हीं के सामने कार्यकर्ताओं ने बसों की हवा निकाल दी। इसके बाद कटारिया यहां से अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
सूरजपोल चौराहे पर सुबह एक बार जरूर बंद समर्थकों की भीड़ दिखाई दी थी। पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता प्रकाश अग्रवाल, दिनेश माली आदि खड़े दिखाई दिए। अस्थल मंदिर के सामने से चैम्बर ऑफ कॉमर्स उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष पारस सिंघवी के नेतृत्व में 11 बजे निकाली जाने वाली रैली के दौरान 11.30 बजे तक 30-35 व्यापारी भी एकत्र नहीं हो पाए थे। फिर 12 बजे रैली निकली तो रैली में कुल जमा 60-65 लोग दिखाई दिए। रैली सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया।
इससे पूर्व सुबह udaipur के उदियापोल चौराहे पर सराड़ा के तहसीलदार की गाड़ी के पहियों से हवा निकाल दी गई वहीं ट्रेवल्स व रोडवेज बसों के बीच रास्ते ही हवा निकाल दी गई जिससे सूरजपोल-उदियापोल रास्ता एक ओर से जाम हो गया। वाहनचालकों को काफी परेशानी हुई। मिडटाउन सेंटर तक पहुंचने के बाद रास्ता बंद होने का पता चलने के बाद वापस सूरजपोल चौराहे तक आना पड़ा फिर वहां से घूमकर जाने में आमजनों को काफी परेशानी हुई। हाथीपोल, अश्विनी बाजार सहित शहर के इलाकों में दुकानें बंद ही रहीं। कहीं चाय तक नसीब नहीं हो पाई। दोपहर एक बजे बाद तो बाजार बिल्कुल ठंडे ही पड़ गए। न तो कोई ग्राहक किसी को दिखा और न ही दुकानदार।