udaipur. शहर के प्रतापनगर थाना अन्तर्गत खेमपुरा क्षेत्र में अगले माह में होने वाले गरबों को लेकर दो गुट के लोग आपस में उलझ पडे़। मामला इतना गंभीर हो गया कि गुस्साए लोग प्रतापनगर थाना पहुंच गए जहां दोनों पक्षों के लोगों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि खेमपुरा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामवासी एवं श्री राम नवयुवक मण्डल के लागो में नवरात्रि में होने वाले गरबा आयोजन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। ग्रामवासीयों ने थाने में इस्तगासा दिया कि नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित गरबों में असामाजिक तत्वों का आना होता हैं जो गरबा में लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते है जिससे क्षेत्र में अशान्ति का माहौल पैदा होता है।
दूसरी ओर नवयुवक मण्डल के कार्यकर्ता इस बात पर डटे रहे कि गरबा होकर रहेगा। इस तनावपूर्ण माहौल के चलते क्षेत्रवासी तकरीबन चार-पांच घण्टे तक थाने में ही डेरा डाल बैठे रहे। इस बीच जनजाति अभाव अभियोग आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने पहुँचकर हालात का जायजा लिया एवं थानाधिकारी मंजीतसिंह, डिप्टी दयानन्द सारण तीनों ने मिलकर दोनो गुटों के लोगों को समझाया कि इस मामलें में रविवार को खेमपुरा के रामद्वारा चौक में दोनों गुटों के मौतबिर लोगों के बीच आपसी समझाईश वार्ता कर सुलझाया जायेगा तथा किसी उपद्रव की स्थिति में पुलिस विभाग कार्यवाही करेगा।