उदयसागर के गेट ८-८ फीट खोले
फतह सागर व स्वरुप सागर के गेट भी खोले
आयड़ उफान पर
उदयपुर. रविवार का दिन सुबह जहाँ अच्छी धूप लेकर आया, दोपहर तक रिम-झिम शुरू हो गई लेकिन रात ढलते-ढलते तो उसने कहर ढा दिया. शाम तक हुई बारिश करीब ४ इंच दर्ज की गई. लोग घरों में बैठ कर इन्द्र देव से अब तो रूकने की मन्नतें मांगने लगे. तेज कडकडाती बिजली की आवाज के बीच एकबारगी लगा मानों वर्ष २००६ की तरह बाढ़ न देखनी पड़े. शहर के हिरन मगरी सेक्टर १४, अशोक नगर, केशव नगर, रूप सागर रोड सहित अंदरूनी क्षेत्रों में पानी भर गया. सड़कों पर से निकलना मुश्किल हो गया. देर शाम स्वरुप सागर के चारों गेट दो-दो फीट खोल दिए गए. फतह सागर के गेट भि खोल दिए गए. इससे आयड़ नदी अपने पूरे उफान पर रही. उधर उदय सागर के दोनों गेट ८-८ फीट खोल दिए गए. उदय सागर के निचले क्षेत्र स्थित गाँवों में बाढ़ की आशंका है. शहर के रूप सागर, गोवर्धन विलास, करधर कॉम्प्लेक्स, करजाली हॉउस आदि क्षेत्रों में काफी पानी भर गया.
क्रमवार अपडेशन
११.५० और इन्द्र देव का मानो विश्राम पूरा हुआ और वे फिर शुरू हो गए हैं.. पुराने शहर में भी बारिश शुरू हो गई है..
११.३० आयड़ पुलिया अपने पूरे शबाब पर बह रही है. देहली गेट पर पानी अब तक काफी भरा हुआ है. घरों में खड़ी कारों में पानी घुस गया और सेंटर लोकिंग वाली कारों के सायरन बज उठे. धरियावद में ८.५ इंच, उदयपुर में ४ इंच, डबोक में सवा तीन इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. उमर्दा के नज़दीक डेडकिया में तीन महिलाएं व् तीन पुरुष बहे थे. महिलाओं को वहां खड़े लोगों ने बचा लिया. दो पुरुषों को भी कुछ प्रयास के बाद बचा लिया गया. एक व्यक्ति चट्टान के सहारे अटका रहा जिसे तीन घंटे बाद बचाया जा सका.
१०.५० उदय पोल पर करंट से एक व्यक्ति की मृत्यु.
१०.४० संतोष नगर लिंक रोड पर जरूर पांच- फीट तक पानी भरा है. बाकी जगह पानी उतार पर है. सेक्टर १३-१४ की स्थिति कुछ गंभीर है. नेला तालाब के पेटे वाले क्षेत्र में घरों में पानी भर गया है. कुछ ऐसी ही स्थिति सतोरिया नाले के आसपास हुई है.
१०.२० उदयपुर में ना तो इमरजेंसी है और ना ही हाई अलर्ट हाई. सिर्फ निचले क्षेत्रों को खाली करा लिया गया हे. कल छुट्टी की बाट भी अफवाह ही हे. कलक्टर श्री हेमंत गेरा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हे. चिंता करने जैसी कोई बाट नहीं हाई. पानी में बहे तीनो लोगों को बचा लिया गया हे.
९.४० उदयपुर में शाम तक बारिश ४ इंच दर्ज की गई. गोवर्धन सागर फिर से ओवर फ्लो.
९.३५ उदय सागर के दोनों गेट ८-८ फीट खोल दिए गए हैं. आयड़ नहीं अपने पूरे उफान पर है. उदय सागर के निचले पेटे स्थित गाँवों में बाढ़ का खतरा. शहर की रूप सागर, गोवर्धन विलास आदि क्षेत्रों में भी काफी पानी भरा.
८.३० उदयपुर के समीप उमरडा गाँव के पास डेडकिया में पुल पर अचानक आये पानी के तेज बहाव में दो जानो के बहने की सूचना. फतह सागर पर लकड़ी के पाटिए ढीले होने के कारण खुल गए. शीघ्र ही गेट खोले जाने की संभावना.
८.२० धरियावद में सुबह से हो रही बारिश 7 इंच और सलूम्बर में 4 इंच मापी गई है. बाँसवाड़ा में माहि बजाज सागर बाँध के 16 ही गेट खोल दिए गए हैं.
८.१० फतह सागर पर लगाए गए लकड़ी के पाटिए तो टूट ही गए हैं लेकिन अधिकारीयों ने भी आशंका जताई है कि अगर बारिश का यही हाल रहा तो बहुत बड़ी समस्या खादी हो सकती है. जिले भर में मूसलाधार बारिश हो रही है.