डॉ. सी. पी. जोशी को रेल मंत्रालय के अतिरिक्त कार्यभार आतिशबाजी, नारेबाजी और मिठाई वितरण
udaipur. भीलवाड़ा से सांसद और नाथद्वारा मूल निवासी डॉ. सी. पी. जोशी को केन्द्र सरकार की केबिनेट में हुए फेरबदल में रेलवे मंत्री बनाने पर मेवाड़ में हर्ष की लहर दौड़ गई। खुशी का विषय रेल मंत्री बनाने से अधिक इस बात को लेकर है कि राजस्थान से पहली बार किसी व्यक्ति को रेलवे जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय का भार सौंपा गया है।
डॉ. जोशी के पास फिलहाल केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय का प्रभार था। रेलवे का उन्हें अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डॉ. जोशी को रेल मंत्री बनाने की घोषणा सुनते ही यहां हर्ष की लहर दौड़ गई। देहात जिला कांग्रेस की ओर से शाम 7 बजे सूरजपोल स्थित पुलिस चौकी के पास जोरदार आतिशबाजी कर हर्ष जताया गया। देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि इससे मेवाड़ का कद केन्द्र में और ऊंचा हो गया है। निश्चय ही मेवाड़ को इससे फायदा होगा।
शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडि़या एवं दीपक सुखाडि़या ने कहा कि डॉ. जोशी को रेल मंत्री बनाने से न केवल मेवाड़ बल्कि राजस्थान का नाम रोशन हुआ है। राजस्थान से पहली बार किसी मंत्री को रेल मंत्रालय का पदभार मिला है।