udaipur. जब तक आपके सामने प्रतिद्वंद्वी न हो, खेल का मजा नहीं आता। यह कोई नई बात नहीं बल्कि पुरानी कहावत है। और अब अक्षरश: यह सत्य साबित होती दिख रही है उदयपुर में भी।
आयड़ किनारे आने वाले एक और मॉल की प्रतिद्वंद्विता में पुराने मॉल की चमक अभी से ही फीकी पड़ने लग गई है। इसका अंदाजा वहां किये जाने वाले कार्यक्रमों को देखकर लगता है। पुराना मॉल प्रबंधन नए आने वाले मॉल से किस कदर भयभीत है, इसका अंदाजा इससे लगता है कि अभी बिल्कुल ठंडे सीजन में वहां रविवार को एक फेयर लगाया गया जबकि छोटी से छोटी कंपनी भी जानती है कि अभी कोई सीजन नहीं है। सीजन नवरात्रि फेस्टिवल आएंगे, तब वे भी उपभोक्ता को अपनी ओर आकर्षित करने का हर हथकंडा अपनाती हैं। पुराने उक्त मॉल प्रबंधन की अदूरदर्शिता इसी से पता चल जाती है कि ऐसे ठंडे सीजन में वहां फेयर लगाया गया।
अगर किसी को बाइक या कार लेनी होगी तो वो क्यों कर मॉल में जाएगा, सीधे गाड़ी के शोरूम में नहीं चला जाएगा। और तो और बाइक और कारें बेचने के बहाने टीवी शो के प्रतिभागी को भी डांस के बहाने बुला लिया गया ताकि और कुछ नहीं तो भीड़ इस बहाने से ही जुट तो जाए।
जानकारों के अनुसार आयड़ नदी के मुहाने स्थित आने वाले मॉल की शहर से नजदीकी और ईजी अप्रोच को देखते हुए पुराने मॉल के प्रबंधन को अभी से सोच विचार करना पड़ रहा है। एक तो वो शहर से 8 किमी. दूर है। फिर वहां जो भी जाएगा, सोच समझकर प्लानिंग करके समय निकालकर ही जा पाएगा। क्यों कि वहां जाने का अर्थ है 3 से 4 घंटे बिताना।