udaipur. एक बार फिर गुरुवार को शहर में चेन स्नेेचिंग की वारदात से पुलिस चौंक गई है। काफी अरसे तक चेन स्नेचिंग की वारदातें थम जाने से लगा था कि अब चेन स्नेचर यहां नहीं रहे लेकिन गुरुवार को हुई वारदात ने वापस पुलिस को चौकन्ना कर दिया।
भूपालपुरा थाना में दर्ज मामले के अनुसार सौभागपुरा निवासी सुशीला कुमावत अपनी पुत्री सोनम के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। अशोकनगर क्षेत्र में जाते समय पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आए और पीछे से झपट्टा मारा और chain ले भागे। जानकारी के अनुसार दोनों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया लेकिन वे तुरंत ही आंखों से ओझल हो गए।