हर वर्ग, उम्र आदि से परे लोगों ने दिखाया अपना उत्साह
udaipur. एक परिधान, एक ध्येय, एक ताल तथा एक-सा उत्साह के साथ हर वर्ग, हर उम्र के व्यक्तियों ने दिल से दौड़ लगाई। स्फूर्ति भरी इस स्पर्धा के प्रतियोगियों में अगर किसी प्रकार की होड़ थी तो वो थी दिल के फौलादी इरादे बताने की। मौका था फतहसागर की पाल पर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल तथा वेदांता हिंदुस्तान जिंक के साझे में रविवार सुबह आयोजित रन फॉर हॉर्ट मैराथन का।
बैण्ड बाजों की थाप के साथ दौड़ की शुरूआत काफी धमाकेदार रही। फतहसागर की पाल के देवाली के छोर से जैसे ही कार्यक्रम के अतिथि एडीएम (प्रशासन) बी. आर. भाटी, एडीएम सिटी मोहम्म द यासीन पठान आदि के प्रतियोगियों को हरी झण्डी दिखाते ही पूरा हुजूम दौड़ पड़ा। मोती मगरी स्थित मैराथन के मध्य बिंदू से जाकर वापस धावक शुरूआती बिंदू पर जाने में जुट गए। पूरी रेस में धावकों को जोश दिलाने के लिए बैण्डबाजे उनका उत्साह वर्धन करते रहे।
किन-किन ने दिखाया अपना दम-खम
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीओओ आनंद झा ने बताया कि विभिन्न स्कूलों दिल्ली पब्लिक स्कूल, आलोक स्कूल, सेंट्रल स्कूल, रेजिडेंसी स्कूल, पैसेफिक कॉलेज, सीटीएई तथा एनसीसी से आए उत्साही बच्चे तथा युवा, सेना तथा पुलिस के जवान, कई कॉर्पोरेट्स से आए प्रोफेशनल्स, विभिन्न संस्थानों से आए लोगों ने भाग लिया। यहां तक पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले कई प्रौढ़ तथा वृद्ध धावकों ने भी जौहर दिखाया। जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल जयपुर के बाद प्रदेश का एकमात्र एन.ए.बी.एच. प्रमाणित चिकित्सालय बन कर यह स्पष्ट कर दिया है कि स्वास्थ्य सेवाएं की उत्कृष्टता का एक पर्याय है।
कौन रहे विजेता
बच्चों में कृष्णा/निश्चल सक्सेना, दीपक सोनी व रक्षक अंचल, महिलाओं में ममता राज पुरोहित, अनुराधा, वयस्क में चिरंजीव, साहीराम व रोशनलाल, आर्मी/एनसीसी में परमवीर/पवन, सूखासिंह/पुष्पेन्द्र तथा देवकिशन/मुरलीधर तथा सीनियर सिटीजन में दिलीप कुमार एवं एस. एस. सिंघवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
किसने क्या कहा
अतिथियों में एडीएम भाटी ने इसे स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में आयोजित महत्वपूर्ण कदम बताया वहीं एडीएम पठान ने ऐसे कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की सलाह दी। हिन्दुवस्ताठन जिंक लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसीडेंअ एच. के. मेहता ने स्वास्थ्य जागरूकता के इस अनूठे कार्यक्रम को और बड़े स्तर पर ले जाने का संकल्प जताया।
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के सीईओ एण्ड मेडिकल डायरेक्टर डॉ. वल्लभ पारिख ने इस अनुकरणीय पहल से अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे की प्रतिबद्धता जताई।
मेवाड़ के लिए उपलब्धि
फतहसागर पर सुबह की गुलाबी ठंड को बैंड की मधूर धुनों ने संगीत मय कर दिया। मेवाड़ ही नहीं वरन पूरे राजस्थान में जयपुर के बाद अकेले जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल के एनएबीएच प्रमाणिकरण मिलने का उत्सव मनाया जा रहा है। बैण्ड के जरिऐ उदयपुर वासियों को एनएबीएच प्रमाणित हॉस्पिटल के बारे में बताया जा रहा है। बैण्ड बाजों से यह प्रचार सात दिन तक किया जाएगा।