उदयपुर. सुखाडिया विश्वविद्यालय के विज्ञान महाविद्यालय में मेगा साइंस फेयर मंगलवार को शुरू हुआ. इसमें बच्चों को एस्ट्रोनोमी के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि हमारे आसपास का ब्रह्मांड कैसा है. उसमें कितने ग्रह-नक्षत्र हैं. पृथ्वी कितने समय में चक्कर लगाती है. फेयर का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद व् विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की ओर से किया गया. इसके अलावा बच्चों को साइंस क्विज, चित्रकला प्रतियोगिता एवं लो कॉस्ट साइंस एक्सपरिमेंट्स आदि की भी जानकारी दी गई. बच्चों को बताया गया कि शुक्र को सबसे चमकीला तारा माना जाता है लेकिन हकीकत में शुक्र नहीं बल्कि साइरस सबसे चमकीला तारा है. मेला १६ सितम्बर तक चलेगा.