चन्द्रकला मिस फ्रेशर
udaipur. गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में जूनियर छात्राओं के लिए सीनियर छात्राओं की ओर से गुरुवार को आयोजित फ्रेशर्स डे के तहत चन्द्रकला सुथार को मिस फ्रेशर चुना गया।
सांस्कृतिक प्रभारी संगीता माथुर ने बताया कि महाविद्यालय व छात्रासंघ के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने एकल, समूह, लोक व पाश्चात्य नृत्यों की धूम से दर्शक छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता दलपत सुराणा थे। अध्यक्षता डी. एस. पाहवा ने की। विशिष्ट अतिथि मनोहरसिंह सच्चर, अजीतसिंह पाहवा, सतनाम सिंह, फौजासिंह आदि थे।
कार्यक्रम में अपूर्वा व नेहा की सागर पाणी भरवा जाऊंसा, पर लोकनृत्य पेश किया तो आशा और कुमुदनी ने कजरारे कजरारे पर आकर्षक नृत्य किया। सोनिया व भूमिका ने जय जय राजस्थान पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। सुराणा ने छात्रासंघ की नई कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई। प्राचार्य प्रो. जी. एम. मेहता ने श्रेष्ठ शिक्षण के साथ सह शिक्षण की उपादेयता पर बल दिया।
कार्यक्रम में टेलेन्ट राउंड, प्रश्नोत्तरी राउंड आदि भी हुए। छात्राओं के रैम्प पर कैटवॉक करते समय छात्राएं झूम उठीं। छात्रासंघ सांस्कृतिक सचिव भाग्यश्री पांचाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुतत किया। संचालन भाग्यश्री संतवानी व सोनल महात्मा ने किया। धन्यवाद छात्रासंघ अध्यक्ष वर्षा जैन ने दिया।