एमबी हॉस्पिटल में आए दिन होता है दुर्व्यवहार
udaipur. भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के कार्यकर्ता ने एम.बी. हॉस्पीटल में साईकिल स्टेण्ड पर हो रही अवैध वसूली, बदसलूकी, आम जनता के साथ दुव्यर्वहार को लेकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में आपात इकाई के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन किया।
भाजयुमो शहर जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, महामंत्री नरेश वैष्णव, गजेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए जनाना, पैथलेब, बाल चिकित्सालय के सामने स्थित साईकिल स्टैण्ड के निर्धारित स्थान पर पहुंचे वहां पर निम्न अव्यवस्थाओं पर आक्रोश जताया।
क्या हैं आरोप
भाजयुमो जिलाध्य्क्ष जिनेन्द्र् शास्त्री ने बताया कि वाहन किराये की दरों का दीवार पर अस्पष्ट अंकन, साइकिल, स्कूटर व कार का अलग अलग जगह अलग अलग किराया अंकन, टोकन पर न तो ठेकेदार फर्म का नाम, न निर्धारित शुल्क और न ही क्र.सं. अंकित है। पीडि़त डबोक निवासी गणेशलाल डांगी ने तीन दिन में स्कूटर के किराए के रूप में सौ रुपए की वसूली का आरोप लगाया।
दिया अल्टीमेटम
युवा मोर्चा ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह को 48 घण्टे का अल्टीमेटम दिया। इसमें निम्न मांगें की गईं। 5 गुना 3 फीट का बोर्ड मुख्य द्वार पर लगाया जाये जिस पर निर्धारित किराया शुल्क स्पष्ट अंकित हो। कर्मचारी शराब पीकर ड्यूटी नहीं करें। मरीज के परिजनों को दिये जाने वाले टोकन पर क्र.सं., शुल्क, दुपहिया, तीन पहिया, चौपहिया के लिए अलग-अलग कूपन पर निर्धारित शुल्क अंकित हो। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियो के गले में बैच लगाया जाये जिस पर नाम, मोबाईल नम्बर अंकित हो। डयूटी पर तैनात कर्मचारियों का बायोडेटा थाने में अंकित हो। आपराधिक किस्म के कर्मचारियों को वहां ड्यूटी पर तैनात नहीं किया जाये। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपने पास किसी भी प्रकार का शस्त्र आदि नहीं रखें। स्टेण्ड पर वाहन चोरी होने पर उसकी जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लवदेव बागडी़, मंयक कोठारी, जयेश चम्पावत, गजपालसिंह राठौड, देवीलाल सालवी, अमृत मेनारिया, जितेन्द्र मारू, ऊंकार मेनारिया, पंकज सुखवाल, इन्दर मेनारिया, राजेश अग्रवाल, इरशाद चैनवाला, राजेश स्वर्णकार, प्रदीप श्रीमाली आदि उपस्थित थे।