राष्ट्रीय सेमिनार 12 से
udaipur. महावीर समता संदेश की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 12 से 14 अक्टूबर तक उदयपुर में होगा। आयोजकों में महावीर समता संदेश, भारतीय सांस्कृतिक परिषद, राजस्थान साहित्यम अकादमी, मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट आदि शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार 12 अक्टूंबर को उदघाटन सत्र में लोकतंत्र, मीडिया और संस्कृति विषय पर देवाली स्थित डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट कार्यालय में सुबह 10 बजे चर्चा होगी। अतिथियों के रूप में इसमें वेदव्यास, रूप कुमार खुराना, नंद चतुर्वेदी, उर्मिलेश, रमेश उपाध्या़य, डॉ. रत्नाकर पांडे, डॉ. हेमेन्द्र चंडालिया आदि हिस्सा लेंगे। फिर शाम 6 बजे बोहरवाड़ी स्थित बोहरा यूथ कम्युनिटी सेंटर में लोकतंत्र, आंदोलन एवं निर्माण पर प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, पं. रामकिशन, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, डॉ. राम विद्रोही, आबिद अदीब आदि संबोधित करेंगे।
13 अक्टूतबर को दूसरे सत्र में मीडिया का व्यवसायीकरण एवं प्रतिबद्धता के प्रश्न विषय पर आयोजित कार्यक्रम में महेश भार्गव, आनंद स्वरूप वर्मा, सुरेश पंडित, अनिल चमडिया, गोपाल शर्मा, प्रमिला सिंघवी उदबोधन देंगे। इसके बाद लोकतंत्र और चुनाव सुधार, फिल्म संस्कृति लोकतंत्र पर व्याख्यान होगा। 14 अक्टूबर को ओगणा में लोकतंत्र में लोक संस्कृति स्थानीय संसाधन एवं मीडिया पर व्याख्यान होगा।