बिकने लगे दीप, धुपान्ने
udaipur. नवरात्रा पर्व नजदीक आते ही नवरात्रा के साथ दीपावली की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों पर रंगरोगन हो चुके हैं या फिर अंतिम दौर में हैं। गरबा मंडल अपनी अलग तैयारियां कर रहे हैं।
16 अक्टूबर से नवरात्रा शुरू होंगे। इस बार नवरात्रा आठ दिन के ही होंगे। इसमें यह भी खास बात यह कि मंगलवार से शुरू होकर मंगलवार को ही खत्म होंगे। यह योग करीब 34 वर्ष बाद वापस बना है। वापस अगली बार यह योग वर्ष 2039 में बनेगा। मंदिरों के बाहर माताजी को चढ़ाने वाली विविध आकर्षक रंगों की चुनरियों का बाजार सज गया है वहीं दीप, धुपाने आदि की बिक्री भी जोरों पर है। नवरात्रा में ही खास तौर से इनकी बिक्री होती है। गरबा व डांडिया रास के लिए अलग अलग क्लहब, संगठन, नवयुवक मंडल आदि तैयारियां कर रहे हैं।
उधर नवरात्रा के साथ दीपावली की तैयारियां भी शुरू हो गई है। घरों में रंगरोगन, सफेदी होने लगी है। दुकानों पर बिक्री शुरू हो गई है वहीं मजदूरों ने भी अपनी दरों में वृद्धि की है। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार जहां एक अगस्त को आया था लेकिन बीच में अधिक (पुरुषोत्तम) मास के कारण एक माह की देरी हुई और त्योहारों का सीजन अब शुरू होगा।
नवरात्रि का त्योहार नौ दिनों तक चलता है। इन नौ दिनों में तीन देवियों पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती है। पहले तीन दिन पार्वती के तीन स्वरुपों (कुमार, पार्वती और काली), अगले तीन दिन लक्ष्मी माता के स्वरुपों और आखिरी के तीन दिन सरस्वती माता के स्वरुपों की पूजा करते है।
श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिनों में मंदिरों में सांझी अंकन का दौर जारी है। बाईजीराज के कुंड, राधावल्लभ मंदिर, गोवर्धननाथ मंदिर आदि में कलाकार संझ्या अंकन कर रहे हैं।