udaipur. केन्द्रीय सड़क यातायात तथा राजमार्ग एवं रेल मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी कल गोमती चौराहा-उदयपुर राजमार्ग परियोजना के 4 लेन का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उपस्थित रहेंगे।
इस फोरलेन के बन जाने से जहां चीरवा का घाटा पार करने की जहमत से बचा जा सकेगा वहीं उदयपुर से गंतव्यस की दूरी पार करने की समय सीमा भी कम हो सकेगी। 83 किमी लम्बे खण्ड का निर्माण बीओटी आधार पर किया जायेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग 1375 किमी लम्बा है जो दिल्ली, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, अहमदाबाद, बडौदरा, मुम्बई से होकर गुजरता है। इस राजमार्ग में से 13 किमी दिल्ली में, 101 किमी हरियाणा में, 635 किमी राजस्थान में, 498 किमी गुजरात तथा 128 किमी महाराष्ट्र में पड़ता है। इस राजमार्ग से ऐतिहासिक हल्दीघाटी 16 किमी दूर है।