दशहरा दीपावली मेला 2012
udaipur. दशहरा दीपावली मेले में बुलाए जाने वाले कलाकारों को लेकर बुधवार को नगर परिषद सांस्कृतिक समिति की बैठक में सभी टेंडर दाताओं को गुरुवार सुबह 11 बजे बुलाया गया है। इस दौरान फाइनल निर्णय होंगे।
समिति अध्य्क्ष धनपाल स्वामी ने बताया कि टेंडर देने वाले कुछ लोग तो समझ ही नहीं पाए हैं। किसी ने सिर्फ कलाकार की तो किसी ने पूरे लवाजमे की रेट कोट की है इसलिए सबसे कम दर वाले दो-तीन जनों की दरों को प्राथमिकता देकर कल फाइनल कर दिया जाएगा। कलाकार के साथ एंकर, बैंड आदि भी चाहिए। उसके लिए परिषद अलग से कोई अरेंजमेंट नहीं करेगी। इसके विपरीत कई पार्टियों ने सिर्फ कलाकार की ही रेट दी है। इसलिए बुधवार को कुछ निर्णय नहीं हो पाया। इन सभी को फाइनल कॉल के लिए गुरुवार को बुलाया गया है। उल्लेखनीय है कि परिषद का मेले के लिए कुल 45 लाख का बजट है। कलाकारों को बुलाने का खर्च काफी महंगा पड़ रहा है। सोनू निगम 24 लाख तो कैलाश खेर 18 लाख आदि दो कलाकारों में ही बजट पूरा हो रहा है।