उदयपुर. नगर परिषद की कार्य शैली को लेकर शुक्रवार को शहर जिला कॉंग्रेस ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शहर की कॉलोनियों में पानी भरने की जो स्थितियां हुई हैं,, उन सबके लिए नगर परिषद का पूर्व भाजपा बोर्ड जिम्मेदार है. वे अगर सतोरिया नाला सही समय पर बना देते तो यह स्थिति नहीं होती. अब सहानुभूति जताने के नाम पर भाजपा नेता ओछी राजनीति कर रहे हैं. सभी नेताओं ने अगली बार परिषद में कॉंग्रेस बोर्ड बनाने का संकल्प जताया. इस अवसर पर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष नीलिमा सुखाडिया, उनके पति दिलीप सुखाडिया, पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया, मधुसुदन शर्मा, प्रमोदिनी बक्षी आदि मौजूद थे.
उतरा पानी कॉलोनियों से
शहर के रूप सागर क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ स्थितियां काबू में आई. जिला कलक्टर हेमंत गेरा के प्रयासों के बाद आर. के. मार्बल से ८५ एच.पी. के बड़े पम्प मंगवाए गए वहीँ रात में मोटरों की संख्या में भी वृद्धि की गई. उल्लेखनीय है कि लबालब हुए रूप सागर तालाब से पानी निकल कर कॉलोनियों में घुस गया था. गत ५ दिनों से लोग घर खाली कर दूसरी जगह रह रहे थे. रूप सागर का पानी तोड़ने को लेकर दो कॉलोनियों में तो झगडे तक की नौबत आ गई थी.