नगर परिषद की पहली बार शांति से हुई बोर्ड बैठक
udaipur. संभवतया नगर परिषद की बोर्ड बैठकों में गुरुवार को हुई बैठक सबसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। इसमें झीलों के रखरखाव, मछली के ठेकों आदि पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।
जानकारी के अनुसार शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने बैठक में झीलों पर पार्षदों के विचार मांगे। सभी पार्षदों की राय पर यह तय हुआ कि परिषद झीलों की साफ-सफाई की जिम्मेवदारी लेगी। इसके लिए कमेटियां बनाई जाएंगी जो क्रमवार फतहसागर, पिछोला और दूधतलाई, रंगसागर व कुम्हामरिया तालाब की साफ सफाई का ध्या न रखेंगी। मछली के ठेकों को तुरंत बंद करने को कहा गया। बैठक में चर्चा हुई कि झीलों को साफ रखने में मछलियों का भी बड़ा योगदान रहता है इसलिए मछली पकड़ने को बंद किया जाए। अगर ठेके किसी के बाकी हैं तो उसका भुगतान भी उसे वापस किया जाए।
nothing more then formalities…