udaipur. देवास 3 व 4 के लिए सर्वे कार्य के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी। जल संसाधन विभाग ने इस काम के लिए करीब 79 लाख का एस्टीमेट तैयार किया।
जयपुर में बैठक में प्रस्ताव पर चर्चा कर मंजूरी दी गई। अब सर्वे कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। बैठक में जल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर पी.एल. सोलंकी, उदयपुर वृत्त के एसई राजेश टेपण मौजूद थे। देवास 4 का पानी देवास 3 तक लाने के लिए 3.8 किमी लंबी टनल बनाई जाएगी। इसके बाद देवास 3 से 10.38 किलोमीटर लंबी टनल बनाकर पानी देवास 2 के तहत बनने वाले आकोदड़ा बांध पहुंचेगा। आकोदड़ा बांध से पानी देवास 2 की मेन टनल से होता हुआ उदयपुर की झीलों तक पहुंचेगा।