सामूहिक क्षमावना पर उमड़ा जन सैलाब
उदयपुर. सकल जैन समाज के सामूहिक क्षमापना पर्व पर जैन संतों ने कहा कि महान वह होता है जो विपरित वातावरण में भी धैर्य बनाएं रखता है. ओसवाल भवन में रविवार को श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक क्षमापना समारोह के तहत मुनि तरूण सागर ने कहा कि जैन समाज तत्व व वक्त पर एक हो जाए तो देश को नेतृत्व दे सकता है। एक बार गलती करने वाला नादान और दूसरी बार उसे दोहराने वाला अज्ञान है। तीसरी बार गलती करने वाला शैतान होता हेै। बार-बार जो गलती करे वो पाकिस्तान है जो गलतियों को क्षमा करे वह हिन्दुस्तान है। क्रोध नोकर की तरह करे मालिक की तरह नहीं. गलतियों को नजर अंदाज कर सामने वाले व्यक्ति को क्षमादान ही वास्तविकता में क्षमापना पर्व है.
राष्ट्र संत मुनि ललितप्रभ सागर ने कहा कि धार्मिक एकता का समन्वय लेकसिटी में ही देखने का मिला है. व्यक्ति अपने जीवन में मिठास रखता है यही उसके जीवन का माधुर्य है. प्रेम और शांति से हाथ मिलाने की वर्तमान समय में आवश्यकता है जिन्दगी का एकमात्र समाधान क्षमा है। उन्होंने जीवन की सच्चाई से रूबरू कराते हुए सास-बहू के अनूठे उदाहरण से क्षमावाणी पर विस्तार से प्रकाश डाला।
राष्ट्र संत गणेश मुनि ने कहा कि राग, द्वेष की गांठे खोलना ही जीवन की मुक्ति है। उन्होंने लघु कविता की माध्यम से संदेश दिया कि तेरा मंगल, मेरा मंगल, सबका मंगल हो. वर्तमान समय में क्षमा ही ऐसा वरदान है जिससे विकास की गति को हमेशा बनाए रखा जा सकता है.
मुनि विश्रुत सागर ने कहा कि सभी पर्वों में क्षमापना पर्व सबसे ऊपर है. क्षमा करना व देना कायरों का काम नहीं है. उन्होंने उदाहरण के आधार पर क्षमापना पर्व का विस्तार से व्याख्या की। मुनि प्रकाश कुमार ने कहा कि पैर गरम, पेट नरम और मस्तिष्क शीतल रखने वाला व्यक्ति जीवन में विकास की ऊंचाई को छू सकता है। वर्ष में एक ऐसा दिन श्री महावीर युवा मंच संस्थान ने दिया है जिस पर सभी संत-साध्वियां एक मंच पर आकर क्षमावाणी को हर जगह पहुंचाते है. संस्थान के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता धन्यवाद के पात्र है। साध्वी कनक रेखा, साध्वी डॉ. रूचिका श्री, साध्वी चेतना श्री ने भी विचार व्यक्त किये.
समारोह का शुभारंभ महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा कोठारी एवं मंत्री विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने मंगलाचरण से किया। संस्थान अध्यक्ष श्याम नागौरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने संस्थान के ३० वर्षों के इतिहास की रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन सोनिका जैन ने किया।
समाज का महाकुंभ अगले वर्ष
श्री महावीर युवा मंच संस्थान के तत्वावधान में ५ अप्रेल २०१२ को महावीर जयंती पर सकल जैन समाज का पाँचवा जैन महाकुंभ और १३वां सामूहिक विवाह आयोजित करने की घोषणा की गई.