udaipur. एमपीयूएटी के कृषि अर्थशास्त्र विभाग के सह आचार्य डॉ. एस. एस. बुरडक व उनकी टीम द्वारा कृषि वस्तुओं के मूल्य पूर्वानुमान के तहत इस बार सरसों का मूल्य. 3800 से 4000 रुपए क्विंटल रहने का अनुमान लगाया है।
इसके अन्तर्गत भरतपुर नियंत्रित बाजार से सरसों के पिछले 20 वर्षों के बाजार आवक एवम् मूल्य के मासिक समय श्रेणी आंकडों को लेकर अर्थमितीय विश्लेषण द्वारा आगे आने वाले वर्ष 2013 के माह मार्च-अप्रेल (कटाई के समय) में सरसों के बाजार भाव का पूर्वानुमान लगाया गया। सितम्बर 2012 तक के उपलब्ध आंकडों के आधार पर किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले वर्ष 2013 के माह मार्च-अप्रेल (कटाई के समय) में यह कीमत 3800 से 4000 रू प्रति क्विंटल (42 प्रतिशत तेल मात्रा के साथ) के लगभग रहने की सम्भावना है। गत वर्ष सरसों की औसत कीमत भरतपुर नियंत्रक मण्डी में 2820 प्रति क्विंटल (अक्टूबर 2011) से 4250 प्रति क्विंटल (अक्टूबर 2012) तक रही। पिछले वर्ष कटाई के समय औसत भाव रू 3250 प्रति क्विंटल थे।