9 को उदयपुर पहुंचेंगे यात्री
तीर्थायन-2012
udaipur. तीर्थायन-2012 के तहत सम्मेद शिखर जी तीर्थ पर आज महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से सम्मान, अभिनंदन एवं आभार समारोह आयोजित किया गया। साथ ही 18 नवम्बर को उदयपुर में भव्य स्वामी वात्सल्य करने की घोषणा की गई।
श्री सम्मेद शिखर जी पर नम आंखों से विदा हुए यात्री शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे लेकसिटी पहुंचेंगे। श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने उदयपुर से सम्मेद शिखरजी की तीर्थ यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार ज्ञापित किया और संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद आयोजित समारोह में संघपति तपोनिधि लीलादेवी-जीवन सिंह मेहता का शॉल, स्मृति चिन्ह, मेवाड़ी पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ट्रेन के कोच के प्रायोजक संस्थान संरक्षक दिलीप सुराणा, भंवरलाल राजकुमार फत्तावत, पूर्व अध्यक्ष बसंतीलाल कोठीफोड़ा, श्याम नागौरी, बसंत पोरवाल, सम्मेद शिखरजी के पूरे दिन के लाभार्थी हीरालाल आछा देवगढ़ वाले और सुशीला देवी किरणमल सावनसुखा, एक समय के भोजन के लाभार्थी राजकुमार मेहता, मोहन पामेचा, देवगढ़ जैन संघ, कन्हैयालाल हड़पावत मदार वाले, दिनेश सामर फतहनगर वालों का शॉल, स्मृति चिन्ह, मेवाड़ी पगड़ी पहना अभिनंदन किया गया। स्वागत एवं अभिनंदन समारोह के बाद तीर्थ यात्रियों ने दोपहर का भोजन करने के बाद बसों द्वारा शिखर जी से भगवान महावीर स्वामी के केवल्य ज्ञान भूमि विजूवालिका के दर्शन कर तीर्थ यात्री बस द्वारा पाश्र्वनाथ स्टेशन पहुंचे, जहां से दोपहर एक बजे उदयपुर के लिए रवाना हुए।
नम आंखों से हुए विदा : तीर्थायन के अंतिम चरण सम्मेद शिखर जी से रवाना होते समय तीर्थ यात्रियों की आंखें नम हो गई और भाव-विभोर हो गए। नम आंखों से तीर्थ यात्री अपनी-अपनी बसों से स्टेशन के लिए विदा हुए। 12 दिन की यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों ने इतना आनंद लिया कि विदाई की वेला में सभी भावुक हो उठे और सभी यात्रियों ने श्री महावीर युवा मंच संस्थान के पदाधिकारियों का आभार जताया। सबसे बड़ी बात यह रही कि विपरीत मौसम के बावजूद भी इस तीर्थ यात्रा में भाग ले रहे 960 यात्रियों में किसी की तबियत नासाज नहीं हुई। तीर्थ यात्रियों ने इसका श्रेय सच्चे मन से तीर्थयात्रा के आयोजकों को दिया।
आज पहुंचेंगे यात्री : स्पेशल थ्री टीयर ए.सी. ट्रेन शुक्रवार को रात साढ़े आठ बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी, जहां पर सकल जैन समाज की ओर से यात्रियों की भव्य अगवानी कर स्वागत किया जाएगा। मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि यह ट्रेन शनिवार सुबह उदयपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन संस्थान सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों के अनुरूप अब यह ट्रेन शुक्रवार रात ही उदयपुर पहुंच जाएगी। संस्थान के मंत्री कुलदीप लोढ़ा ने बताया कि उदयपुर आगमन पर सिटी स्टेशन पर यात्रियों की भव्य अगवानी कर उनका स्वागत किया जाएगा।