udaipur. शिया दाउदी बोहरा समाज का हिजरी संवत् का नववर्ष 14 नवम्बर से शुरू हुआ। इस अवसर पर खांजीपीर साहब का सालाना उर्स भी शुरू हुआ।
प्रवक्ता डॉ. बी. मूमिन ने बताया कि नववर्ष के आगमन का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। घरों में मिठाई व विभिन्ना पकवान बनाए गए। अकीदतमंदों ने देर रात तक रिश्तेदारों व मिलने वालों के घर जाकर नववर्ष की मुबारकबाद दी। अब मोहर्रम शुरू हो गए। दस दिन तक हजरत इमाम हुसैन की याद में गम और मातम मनाया जाएगा। मोइयदपुरा मस्जिद में तकरीर और दुआएं की जाएगी। शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके तहत बोहरवाड़ी में सबीलें तैयार कर शीतल पेय वितरित किया जाएगा। धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन की उम्रदराजी की दुआएं भी की जाएगी। बोहरा समाज के नए साल हिजरी सन 1435 का आगाज बुधवार को होगा। इस बार नव वर्ष की पूर्व संध्या और दीपावली का विशेष संयोग है, जब समाज के लोग घरों में कई पकवान बनाएंगे।