udaipur. अजमेर मंडल के अजमेर-चंदेरिया खण्ड पर झड़वासा-बांदनवाडा स्टेशनों के बीच 27 नवम्बरर को रेल फाटक संख्या 27 पर रेल अंडरब्रिज निर्माण हेतु लिया जाने वाला ब्लॉक (रेल यातायात बंद) फिलहाल स्थंगित कर दिया गया है।
इस ब्लॉक के कारण इस दिन इस खंड पर प्रभावित होने वाली रेल सेवायें पूर्व निर्धारित समय अनुसार चलेंगी।