डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया की बैठक
udaipur. बेसिक ट्रीटमेंट निशुल्क करने पर ही अब डेंटल कॉलेज को मान्यता मिल सकेगी। मान्यता नियमित रखने और पाठ्यक्रम बढ़ाने के लिए सभी डेंटल कॉलेजों को बेसिक ट्रीटमेंट निशुल्क करना होगा। मुख्यख अतिथि डीआईजी टी. सी. डामोर थे।
यह जानकारी डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया की मंगलवार से पुलिस लाइन कॉन्फ्रें स हॉल में शुरू हुई दो दिवसीय बैठक में अध्यक्ष डॉ. डी. मजूमदार ने दी। उन्हों ने बताया कि साधारण जांचें, कैंसर जांच, घाव उपचार, दांत निकालना, फिलिंग आदि सुविधाएं मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होनी चाहिए। साथ ही ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रत्येक कॉलेज को न्यूनतम एक सेटेलाइट सेंटर स्थापित करना अनिवार्य होगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो मान्यता रद्द की जाएगी, नए पाठ्यक्रम भी स्वीकृत नहीं होंगे तथा सीटें नहीं बढ़ाई जाएगी। मजूमदार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत ही डेंटल कॉलेज को मान्यता मिलेगी। दंत चिकित्सा में अध्ययन अध्यापन में सुधार के लिए यह निर्णय किया गया है।